एशियाड क्रिकेट में भारत-अफगानिस्तान फाइनल:टॉस थोड़ी ही देर में, मेंस क्रिकेट इतिहास में टीम इंडिया के पास पहला गोल्ड जीतने का मौका

भारत और अफगानिस्तान के बीच मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। टॉस कुछ ही देर में होगा। मुकाबला झीजांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पिंगफेंग मैदान पर खेला जाएगा।

बहरहाल,अगर टीम इंडिया यह खिताबी मुकाबला जीत लेती है तो वो एशियाड के मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला गोल्ड जीत लेगी।

हेड-टु-हेड: भारत की जीत का रिकॉर्ड 100 फीसदी
टी-20 के हेड-टु-हेड भारत के आंकड़े शानदार हैं। टीम का अफगानिस्तान से जीत का रिकॉर्ड 100% है। दोनों टीमों ने अब तक 4 टी-20 मैच खेले हैं और सभी भारतीय टीम ने जीते हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved