Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

बरवाला के नजदीक गाँव में दो बाइकों की टक्कर, किसान की मौत दूसरे बाइक पर सवार पिता-पुत्र घायल

बरवाला |ब्याना खेड़ा के नजदीक खेत में पानी लगाकर वापस घर लौट रहे गांव हैबतपुर के अमित की बाइक को सामने से आ रहे दूसरे बाइक चालक ने सीधी टक्कर मार दी। इस दौरान हुए हादसे में गांव हैबतपुर निवासी 28 वर्षीय अमित की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दुर्घटना में दूसरे बाइक पर सवार गांव बयाना खेड़ा निवासी हरपाल व उसके बेटे प्रिंस को भी चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई कुलदीप के बयान पर गांव ब्याना खेड़ा के हरपाल के खिलाफ तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

 

मृतक अमित अविवाहित था और वह खेती बाड़ी का कार्य करता था। पुलिस को दिए बयान में कुलदीप ने कहा है कि उसका चचेरा भाई अमित शनिवार रात को खेत में पानी लगाने के लिये गया था। रविवार सुबह 3 बजे जब वह खेत मे पानी लगाकर बाइक से वापस घर आ रहा था तो इस दौरान हैबतपुर व ब्यानाखेड़ा के बीच में हैबतपुर की तरफ से आ रहे बाइक चालक अपने बाइक को गलफत, तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाता हुआ आया व अमित के मोटरसाइकिल मे सामने से कट्टर मार दी। जिससे अमित अपने मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिर गया व उसे काफी चोटें आईं। अमित को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।

Spread the love