श्रम मंत्री अनूप ने रविवार को उकलाना की नई अनाज मंडी का दौरा किया ,किसानों के धान के एक-एक दाने की एमएसपी पर होगी खरीद
हिसार श्रम मंत्री अनूप ने रविवार को उकलाना की नई अनाज मंडी का दौरा कर धान खरीद कार्यों को लेकर अधिकारियों, किसानों और व्यापारियों से जानकारी ली। कच्चा आढ़ती वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल धायल ने श्रम मंत्री अनूप धानक का अनाज मंडी में पहुंचने पर स्वागत किया और उकलाना अनाज मंडी में फतेहाबाद जिले के राइस मिलर को धान स्थानांतरित करने पर व्यापारियों व किसानों की ओर से धन्यवाद किया। श्रम मंत्री अनूप ने कहा कि किसानों की फसलों को एमएसपी पर सरकार द्वारा खरीदा जाएगा और तय समय में फसल की राशि उनके बैंक खाता में भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधाओं को देखते हुए और किसानों को उनकी फसल का पूरा भाव मिले तथा समय पर फसल की बिक्री हो इसके लिए सरकार द्वारा उकलाना अनाज मंडी व बरवाला अनाज मंडी में सरकार द्वारा खरीदे जाने वाला पीआर धान फतेहाबाद जिले के राइस मिलर को स्थानांतरित करने की अनुमति दी गई है।
इसके बाद उपरोक्त अनाज अनाज मंडियों में धान खरीद में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि अकेले उकलाना अनाज मंडी में एक दिन में 70 हजार कट्टे धान की खरीद हुई है। सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए कई प्रकार की योजनाएं बनाकर लागू की गई हैं, ताकि किसान का विकास हो, जिससे प्रदेश और देश उन्नति करें। इसके बाद श्रम मंत्री अनूप धानक अपने उकलाना आवास पर पहुंचे और विभिन्न गांवों से पहुंचे ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जेजेपी के हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान धर्मपाल धायल, सरदार गुरुमुख सिंह, सरपंच तरसेम, हरदीप सिंह, होशियार सिंह, रोशन घणघस, बबलू गोदारा, संदीप कुंडू, जगदीप कुंडू, सतीश पूनिया, भूरिया, नेकीराम, कुलदीप कोहाड़, राजेन्द्र महिपाल, बिन्दर, मंदीप कुंडू, हरीश गर्ग और दिलबाग इंदौरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।