हिसार विजिलेंस ने DC कोर्ट के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, कार्यवाही में जुटी पुलिस
विजिलेंस पुलिस ने जिला DC कोर्ट के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है…
विजिलेंस पुलिस ने जिला DC कोर्ट के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। विजिलेंस के पुलिस अधिकारी अजीत सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों को पकड़ा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बरवाला तहसील के गांव छान के एक युवक ने एंटी करप्शन ब्यूरो विभाग में शिकायत दी थी कि हिसार एसडीएम कार्यालय स्थित डीसी कोर्ट का कर्मचारी रिश्वत मांग रहा है। इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो के हिसार के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अजीत सिंह पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
पुलिस अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि छान के राजेश नामक युवक ने शिकायत दी थी की पैरोल के मामले में डीसी कार्यालय का महेंद्र नामक कर्मचारी रिश्वत मांग रहा है। इस मामले पर टीम का गठन किया गया और टीम मौके पर पहुंची युवक ने आरोपी कर्मचारी महेंद्र को ₹3000 दिए। जिसमें से ₹1000 एक ऑपरेटर को दे टीम ने मौके पर पकड़ लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।