वर्ल्ड कप 2023 में आज न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश:6 महीने बाद वापसी करेंगे केन विलियमसन; जानिए वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग-11

वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मैच आज यानी 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में दोपहर 2 बजे शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच में खेलेंगे। वो इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में और नीदरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भी नहीं खेल सके थे। विलियमसन IPL 2023 (31 मार्च) के दौरान चोटिल हुए थे, तब से वो मैदान से दूर थे। विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लैथम ने दोनों मैच में टीम की कमान संभाली।

दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में तीसरा मैच
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में तीसरा मैच है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को हराया था। वहीं बांग्लादेश ने पहले मैच में अफगानिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।

  • न्यूजीलैंड : पिछले 5 वनडे में से 4 में जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकल सका।
  • बांग्लादेश : 5 में से 1 में जीत और 3 में हार मिली। एक मुकाबला नो रिजल्ट रहा।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved