Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बरवाला में रोड रोलर ने बाइक को मारी टक्कर:मोटरसाइकिल सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर

          

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से सीरीज 3-0 से जीती:तीसरे टी-20 में 7 विकेट से हराया

          

ढाणी मीरदाद में परचून की दुकान चलाने वाले से 21 हजार की ठगी

बरवाला

गांव ढाणी मीरदाद के बस अड्डे पर स्थित एक परचून की दुकान करने वाले दुकानदार से कार सवार लोगों ने साढ़े 21 हजार रुपये ठग लिये। मामले की शिकायत गांव गुराना निवासी दुकानदार राजबीर सिंह ने पुलिस में दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राजबीर सिंह ने कहा है कि वह ढाणी मिरदाद के बस अड्डे पर परचून की दुकान करता है। शुक्रवार शाम को वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी उसके पास करीबन 45 वर्षीय एक व्यक्ति आया व उसने कहा कि वह दुबई से आया है और उसने दुकानदार से कहा कि अपने देश की करंसी दिखाओ।

तब दुकानदार ने उसे 500/500 रुपये के दो नोट निकालकर दिखा दिये तो वह कहने लगा कि मुझे नये नोट दिखाओ। दुकानदार ने उसे जेब से 50 हजार रुपये की नोटों की गड्डी निकालकर उस व्यक्ति को पकड़ा दी और उसने देखकर वह गड्डी दुकानदार को वापस दे दी। वह व्यक्ति बाहर गया व बाहर गाड़ी में बैठी एक औरत व एक छोटी लड़की को भी बुला लाया व नोट की गड्डी दिखाने को कहा। दुकानदार ने नोट की गड्डी अपनी जेब से निकालकर उसको दे दी। वह नोटों के सीरियल नंबर देखने लगा और कुछ देर बाद उसने नोट की गड्डी वापिस दुकानदार की जेब में डाल दी ।

Spread the love