कबड्डी में भैणी बादशाहपुर व देवीगढ़ पूनिया की टीमें प्रथम

मूक नायक संघ द्वारा गुरु रविदास नगर के खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता करवार्ई गई। प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को मूक नायक संघ के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के परिणामों में 40 किलोग्राम भार वर्ग में भैणी बादशाहपुर की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

40 किग्रा भार वर्ग से ऊपर की कबड्डी में देवीगढ़ पूनिया की टीम को पहला स्थान प्राप्त हुआ। इस मौके पर मुख्य वक्ता राजकुमार द्वारा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए व नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर मा. राजकुमार, मा. कृष्ण, मा. सतीश, सुनील भारतीय, कुलदीप, सुनील, अवतार, रविंद्र, राजबीर, अजय, प्रतीक, अमन, विजेंद्र आदि उपस्थित रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved