Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

ग्रुप-D के 13.75 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत:CM ने एग्जाम के लिए फ्री बस सेवा का किया ऐलान; एडमिट कार्ड पर ही लिखा जाएगा पास

हरियाणा में ग्रुप डी के लिए होने वाले CET एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी राहत दी है। सीएम ने एग्जाम के दिन अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा का ऐलाान किया है। 21और 22 अक्टूबर को ग्रुप- डी का पेपर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ले रहा है। अभ्यर्थियों को आने जाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए उनके एडमिट कार्ड पर ही पेपर के दिन का पास लिख दिया जाएगा। इसके बाद उनसे रोडवेज की बसों में आने जाने का कोई भी किराया नहीं लिया जाएगा।

3.75 लाख अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

हरियाणा में ग्रुप डी के लिए निकाले गए 13536 पदों के लिए 13 लाख 75 हजार 151 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एग्जाम की एक पाली में 3.44 लाख अभ्यर्थी एक साथ परीक्षा देंगे। इसके लिए HSSC की ओर से 18 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हरियाणा के 17 जिलों के अलावा पहली बार चंडीगढ़ में भी एग्जाम सेंटर बनाया गया है।

अच्छी बात यह है कि आयोग की तरफ से दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए होम डिस्ट्रिक्ट में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

पंचकूला में बनाया जाएगा इमरजेंसी केंद्र

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान पंचकूला में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। यहां पर भी परीक्षाएं कराई जा सकती हैं। 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली इस परीक्षा का समय सुबह 10 से 11:45 बजे और दोपहर बाद 3 से 4:45 बजे तक का रहेगा। बता दें कि इस परीक्षा के लिए करीब 11.5 लाख लोगों ने आवेदन किए हैं।

एडमिट कार्ड में होगा सही एड्रेस

सेंटर से संबंधित जानकारी साझा करते हुए चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि महिलाओं के सेंटर 50 किलोमीटर से दूर नहीं रहेंगे। उन्होंने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जो भी एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे उन पर सही एड्रेस ही दिया जाना चाहिए। इस बात के लिए एनटीए को आयोग की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Spread the love