बरवाला में बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने पेट्रोल पंप पर पिस्तौल दिखा दो सेल्समैन से 33740 लूटे

बरवाला शहर के टोहाना मार्ग स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 3 बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर सेल्समैन से 33,740 रुपए लूट लिये। स्पलेंडर बाइक पर नकाबपोश बदमाश टोहाना मार्ग की तरफ से पंप पर आए। बदमाशों ने पंप पर आते ही बाइक चालक के पीछे बैठे दो बदमाश हाथों में पिस्तौल लिए नीचे उतरे। लूट की वारदात कर बनभौरी मार्ग की तरफ फरार हो गए। वारदात करीब शाम साढ़े सात बजे की है। सेल्समैन ने सूचना दी तो चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। सूचना के बाद डीएसपी गौरव शर्मा भी पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन नरेंद्र व रवि ने बताया गुरुवार शाम को भगवान दास चौकीदार सहित 3 लोग मौजूद थे।

पेट्रोल पंप पर नरेंद्र व रवि कैश की गिनती कर रहे थे, इस दौरान टोहाना मार्ग की और से एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश लोग आए। रवि ने बताया कि इस दौरान बाइक सवारों ने पिस्तौल लगाते हुए उन्हें कैश देने की धमकी दी। यही नहीं एक युवक ने रवि को थप्पड़ मारते हुए नकदी छीन ली। घबराये सेल्जमैन ने अपने पास मौजूद 33,740 रुपयों की नकदी बदमाशों को थमा दी। बदमाशों ने सेल्जमैन से नकदी छीन कर कहा कि ऑफिस के अंदर भी जो कैश रखा है उसे भी ले आओ। इस पर सेल्जमैनों ने कहा ऑफिस में कैस नहीं है। बदमाश रवि से नकदी छीनने के बाद पेट्रोल पंप के केबिन में गए व वहां सभी दराजे आदि चेक किए। लेकिन उन्हें यहां कुछ नहीं मिला। बाद में बाइक सवार बदमाश सैल्जमैनों का मोबाइल फोन छीनकर बनभौरी मार्ग की और फरार हो गए।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved