
सूचना पर पहुंची डायल 112 टीम के सदस्यों ने बस में सवार महिला और बच्चों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में बस पूरी खाली हो गई। इस दौरान आग तेजी से पूरी बस में फैल गई। बस में करीब 50 लोग सवार थे।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया
कुछ ही देर में मौके पर फायर ब्रिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पर पाया गया। बस ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में आग लगने की सूचना मुख्यालय में दी गई, जिसके बाद दूसरी बस से लोगों को गंतव्य तक भेजा गया। बस में आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। हालांकि कुछ लोगों ने बताया कि इंजन में स्पार्किंग होने से आग लगी है।