Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

पानीपत जेल के DSP की अचानक मौत:करनाल के जिम में सुबह एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आया, नीचे गिर पड़े

जोगिंद्र देशवाल पानीपत के गांव सिवाह स्थित जेल में DSP के पद पर तैनात थे। वह करनाल के रहने वाले थे। - Dainik Bhaskar
जोगिंद्र देशवाल पानीपत के गांव सिवाह स्थित जेल में DSP के पद पर तैनात थे। वह करनाल के रहने वाले थे।

हरियाणा के पानीपत जिले में गांव सिवाह स्थित जेल के DSP जोगिंद्र देशवाल का निधन हो गया। बीती रात वे करनाल स्थित अपने घर पर थे। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उनका हार्ट फेल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना सुबह 5 बजे की है। जब वे जिम में एक्ससाइज कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया और वे नीचे गिर गए।

डीएसपी के निधन के बाद से पानीपत पुलिस प्रशासन समेत हरियाणा पुलिस में शौक की लहर दौड़ गई है।

फिलहाल जेल की फैक्ट्रियों के थे डिप्टी सुपरिटेंडेंट
जोगिंद्र देशवाल काफी समय जेल में वार्ड चेकिंग के दौरान बंदी निगरानी के डीएसपी रहे हैं। पिछले कुछ समय से वे जेल में बने तेल कोल्हू, दरी फैक्ट्री समेत अन्य कारखानों की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

दरअसल, डीएसपी में हमेशा कुछ नया करने एवं सीखने की ललक रहती थी। इसी के चलते इस बार जेल में शुरू हुई फैक्ट्री में अच्छे तरीके से काम हो, बंदियों को भी कुछ नया सीखने को मिले, इसी के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी।

पढ़े इसे भी :स्याहड़वा गांव में रात करीब नौ बजे गाड़ी की टक्कर से हुआ हादसा

डिसमिस हवलदार आशीष प्रकरण में चर्चाओं में आए थे डीएसपी
8 जनवरी 2023 की सुबह हवलदार आशीष (बाद में नौकरी से डिसमिस किया जा चुका है) जीटी रोड पर टोल टैक्स पर चेकिंग कर रहा था। इस दौरान उसने DSP जोगिंद्र देशवाल के बेटे की गाड़ी को रोक लिया था। कागज मांगने पर उनके बेटे ने पिता का आईकार्ड दिखा दिया।

यह देख आशीष ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया और DSP को कॉल करके कहा था- DSP साहब आप जहां जेलर हैं, क्या आपको पता है कि आप वहां कैदी भी बन सकते हैं।

Spread the love

Better when you’re a Member