Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

हिसार के नागरिक अस्पताल में व्यक्ति की मौत:पत्नी बोलीं- 3 घंटे तक नहीं हुई संभाल; चक्कर कटवाते रहे डॉक्टर, बाथरुम में मृत मिला

पति की मौत के बाद अस्पताल में बैठी शिवानी व अन्य। - Dainik Bhaskar
पति की मौत के बाद अस्पताल में बैठी शिवानी व अन्य।

 हिसार के नागरिक अस्पताल में करीब 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसकी पत्नी का आरोप है कि करीब 3 घंटे तक उसके पति को इलाज की कोई सुविधा नहीं दी गई। डॉक्टर व स्टाफ कभी इमरजेंसी तो कभी ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए ही चक्कर कटवाते रहे। इसी दौरान उसके पति की मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन ने मामले में जांच की बात कही है।

शिव नगर में रहने वाले जितेंद्र को परिजन बीमारी की हालत में सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उसकी पत्नी शिवानी ने बताया कि वे मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। दोनों की 7 साल पहले शादी हुई थी। शादी से दो लड़के हैं। पति मजदूरी करता था। उसके पति को उल्टी व दस्त लग रहे थे। रात को ज्यादा तबीयत बिगड़ गई। वह अपने पति को आज सुबह करीब 7 बजे ऑटो में नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में लाई।

पढ़े इसे भी :

भारत ने 20 साल बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्डकप में 4 विकेट से हराया

ओपीडी खुलने का करते रहे इंतजार

शिवानी ने बताया कि डॉक्टर ने एक बुखार की गोली दी। इसके बाद इमरजेंसी से उसे ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए बोला गया। वे ओपीडी की पर्ची कटने का इंतजार करने लगे। करीब 8.30 बजे पर्ची कटना शुरू हुई। इसके बाद कमरा न.1 की पर्ची कटवाई, जहां करीब 20-25 मिनट में नंबर आया। इसके बाद डॉक्टर ने फिर से इमरजेंसी में भेज दिया।

बाथरुम में गिरे मिले

शिवानी ने बताया कि इमरजेंसी में जाने के बाद उसके पति के टैस्ट लिए गए। मौके पर मौजूद स्टाफ ने पति को बाथरूम करवाने के लिए कहा। वह अपने पति को लेकर बाथरूम गई। कुछ देर तक पति बाहर नही आए तो देखा कि पति बाथरूम में गिरे हुए थे। एक अन्य व्यक्ति की सहायता से इमरजेंसी में कमरे में लेकर गई। कुछ देर बाद डॉक्टर ने कहा कि आपके पति की मौत हो चुकी है।

3 घंटे तक नही हुई संभाल

महिला शिवानी का आरोप है कि पति के इलाज के लिए कभी इमरजेंसी व ओपीडी के चक्कर काटती रही। 3 घंटे तक कोई संभाल नही हुई। अगर अगर सही समय पर इलाज होता तो शायद उसके पति की मौत नही होती है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम नही हुआ है।

पीएमओ डा.रतना भारती से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह मीटिंग मे थी। अस्पताल में मौत की सूचना मिली है। इमरजेंसी वार्ड में दोपहर 12 रिपोर्ट की गई। कई बार दस्त लगने वाले मरीज को ओपीडी में भेज देते हैं। युवक की मौत के मामले में सं​बंधित डॉक्टर व अन्य कर्मचारी से जानकारी लेंगी।

पढ़े इसे भी :

उकलाना के युवक की जगह पेपर देने पहुंचा था हिसार का मुन्ना भाई; PWD में क्लर्क है आरोपी

Spread the love

Better when you’re a Member