साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया:चौथी जीत से नंबर-2 पर पहुंचा; डी कॉक ने 174 रन बनाए, BAN से महमूदुल्लाह का शतक
साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 के 23वें मुकाबले में बांग्लादेश को 149 रन से हरा दिया। टीम से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वहीं बांग्लादेश से महमूदुल्लाह ने सेंचुरी लगाई। दोनों खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप करियर में तीसरा शतक रहा। डी कॉक ने तीनों शतक इसी वर्ल्ड कप में जमाए हैं। वहीं, महमूदुल्लाह ने इस बार पहला शतक बनाया है।
पढ़े इसे भी :राजस्थान में नहीं हुआ BJP-JJP का गठबंधन, अजय चौटाला ने दी जानकारी
बांग्लादेश पर जीत से साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई। टीम ने 4 ही मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। दोनों टीमों के 8-8 पॉइंट्स हैं, लेकिन बेहतर रन रेट के कारण साउथ अफ्रीका आगे हैं।
मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मंगलवार को साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 382 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 46.4 ओवर में 233 रन ही बना सका।
अफ्रीकी टीम की ओर से ओपनर क्विंटन डी कॉक के अलावा कप्तान ऐडन मार्करम ने 60 और हेनरिक क्लासन ने 90 रन की पारियां खेलीं। जबकि डेविड मिलर ने 15 बॉल पर नाबाद 34 रन बनाए। गेंदबाजों में मार्को यानसन, कगिसो रबाडा और जेराल्ड कूट्जी ने दो-दो विकेट लिए।