हिसार में रोडवेज बस ड्राइवर ने किया सुसाइड:सुबह कमरे से बाहर आई थी पत्नी; थोड़ी देर बाद पहुंची तो फंदे पर लटका मिला

हिसार के नागरिक अस्पताल में सुसाइड मामले में बयान दर्ज करते हुए जांच अधिकारी। - Dainik Bhaskar
हिसार के नागरिक अस्पताल में सुसाइड मामले में बयान दर्ज करते हुए जांच अधिकारी।

हिसार में रोडवेज बस ड्राइवर ने घर पर फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वह अपने कमरे में खिड़की के पर्दे की रस्सी से लटका मिला। दोपहर को सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है।

पढ़े इसे भी :राजस्थान में नहीं हुआ BJP-JJP का गठबंधन, अजय चौटाला ने दी जानकारी

गांव रावलवास निवासी 38 वर्षीय भरत सिंह आज अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। भरत सिंह की पत्नी प्रिंस ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसका पति हरियाणा रोडवेज में चालक के पद पर कार्यरत था। उसकी ड्यूटी हिसार डिपो में ही थी। पिछले कई दिनों से वह बीमार था। जिस कारण छुट्टी ली थी। उसने बताया कि रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर आराम से सोए थे।

पर्दे की रस्सी से फंदा बनाकर लटका
भरत सिंह भी कमरे में ही सोया था। वह सुबह कमरे से उठकर बाहर आ गई। उसके कुछ देर बाद कमरे में गई तो उसके पति ने फांसी लगाई हुई थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने कमरे में लगे पर्दे की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगाई। उसने देखा तो परिवार के लोगों को बताया। सदर थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की।

पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट
मामले की जांच कर रहे सदर थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार ने बताया आज सुबह घटना की सूचना मिली थी। गांव में जाकर उसके घर पर जांच की गई। पुलिस ने कमरे के अंदर से सुसाइड नोट की तलाश की, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली। परिवार के लोगों का कहना है कि बीमार होने के कारण उसने यह कदम उठाया है। पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

हिसार के नागरिक अस्पताल में व्यक्ति की मौत:पत्नी बोलीं- 3 घंटे तक नहीं हुई संभाल; चक्कर कटवाते रहे डॉक्टर, बाथरुम में मृत मिला

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved