
बरवाला| चंडीगढ़ मार्ग पर ढाणी प्रेम नगर के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया इसके चलते गांव ढाणी प्रेमनगर निवासी 50 वर्षीय किसान जयपाल की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले के संबंध में पुलिस ने मृतक के बेटे अमित के बयान पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
बहबलपुर के तीन लोगो की हादसे में मौत , शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे
पुलिस को दिये बयान में अमित ने कहा है कि उसका पिता शनिवार शाम को किसी काम से बाइक पर सवार होकर बरवाला जा रहा था। इस दौरान जब वह नेशनल हाईवे पर पहुंचा तो किसी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को टक्कर मार दी। राहगीरों की सहायता से जयपाल को उपचार के लिये सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।