बसों की समस्या को लेकर कुलेरी बस स्टैंड पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

हिसार से वाया अग्रोहा, भूना जाने वाली बसों के संचालकों की मनमानी के चलते सोमवार को कुलेरी गांव के बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया और लगभग चार घंटे तक जाम लगाए रखा। आरटीओ ऑफिस हिसार से मंदीप सांगवान व थाना प्रभारी गुरमिंदर सिंह मान ने ग्रामीण को समझाकर जाम को खुलवाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उनकी समस्या का 2 दिन में समाधान नहीं हुआ तो दोबारा से रोड जाम कर देंगे।

जिला पार्षद अजय धुंधवाल, युधिष्ठिर, राजेश, नीरज, अरमान, ग्रामीणों का कहना है कि हिसार से वाया अग्रोहा, भूना व उकलाना जाने वाली बसों के करीब 42 रूट बने हुए हैं। जबकि इन रूटों पर निजी बस संचालक बसों को अपनी मनमर्जी से चलाते हैं और रूट को डायवर्ट कर देते हैं। इन रूट पर 18-20 बसें ही चलती हैं। बसों की कमी के चलते कुलेरी, किरमारा, सिवानी बोलान, कनोह आदि गांवों के लोग परेशान होते हैं।

ढाणी खान बहादुर के सरकारी स्कूल में लगाया मोटिवेशन कैंप, स्टूडेंट्स को किया सम्मानित

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved