राजली के सैनिक विद्यालय में हुआ साइंस क्विज कंपीटीशन , इनाम दिए गये
बरवाला | गांव राजली के सैनिक सीनियर सेकंडरी स्कूल में साइंस क्विज कंपीटीशन का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा छठी से दसवीं तक के स्टूडेंट्स की 15 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में पांच-पांच बच्चे शामिल रहे ।स्कूल प्राचार्य धर्मबीर जांगड़ा ने बताया कि एफ टीम के अमित, राहुल, अशोक, नैना व कशिश ने पहला, सी टीम के रोहित, गौरव अमित, ईशा व किशु ने दूसरा, एच टीम की राधिका, खुशबू, संजय, लक्ष्य व आशु तथा जी टीम की अंजलि, दीपिका, प्रदीप, जतिन व हर्ष ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।
मंच संचालन विज्ञान अध्यापिका ममता रानी ने किया वहीं निर्णायक मंडल के तौर पर प्रीतम भ्याण, संदीप रोहिला, रामकुमार तथा स्कोरर टीम में सुमन, मोनिका, सोनिया, सीमा व प्रीति शामिल रही। स्कूल डायरेक्टर सत्यवान कुंडू ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखरकर सामने आती है।