4 छात्राओं को चाउमिन और बर्गर खिला ऑटो चालक घुमाने ले गया काजला धाम

 

एक मोहल्ले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चार छात्राओं को चाउमिन और बर्गर िखलाकर ऑटो चालक घुमाने के लिए काजला धाम ले गया। इसका खुलासा तब हुआ, जब एक छात्रा अपने घर नहीं लौटी तो उसकी मां ने स्कूल पहुंचकर पता किया। स्टाफ का जवाब सुनकर वह चौंक गई। एक नहीं बल्कि चार छात्राएं स्कूल नहीं आई थीं। दोपहर साढ़े 3 बजे छात्रा के घर पहुंचने पर खुलासा हुआ कि उन्हें ऑटो रिक्शा चालक बहला-फुसलाकर घुमाने के लिए काजला धाम ले गया था। हालांकि उनमें किसी के साथ किसी तरह की गलत हरकत नहीं हुई है।

एक छात्रा की मां ने पुलिस को शिकायत देकर ऑटो रिक्शा चालक पर केस दर्ज करवा दिया है। सिविल लाइन थाना एसएचओ निर्मला ने बताया कि सच्चाई का पता लगा रहे हैं। छात्राओं व ऑटो रिक्शा चालक से पूछताछ करेंगे। एक छात्रा की मां ने शिकायत में लिखा है कि उसकी 13 वर्षीय बड़ी बेटी है। उसे पढ़ने के लिए स्कूल भेजा था। करीब 10 बजे उससे मिलने स्कूल गई थी। तब पता चला कि वह तो पहुंची ही नहीं है। बेटी की तीन सहेलियां एवं छात्राएं भी स्कूल नहीं आई थी। सभी के पेरेंट्स ने उनकी तलाश शुरू की थी। दोपहर करीब साढ़े 3 बजे लौटकर आईं तो बताया कि ऑटो रिक्शा चालक घुमाने के लिए काजला धाम ले गया था। छात्रा की मां के अनुसार ऑटो रिक्शा चालक कुछ दिनों से आ रहा था। वह चाउमीन व बर्गर खिलाता था।

related news

  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon