फतेहाबाद में युवक से चप्पल चटवाई, VIDEO:बंधक बनाकर नंगा किया, बेल्ट से पिटाई; लड़की की फोटो वायरल करने को लेकर विवाद

युवक से चप्पल चटावने की उन्होंने वीडियो भी बनाई। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वे इसे वायरल कर देंगे। - Dainik Bhaskar
युवक से चप्पल चटावने की उन्होंने वीडियो भी बनाई। साथ ही धमकी दी कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वे इसे वायरल कर देंगे।

फतेहाबाद में युवक को बंधक बनाने के बाद नग्न कर बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना ढाणी माजरा गांव की है। आरोपी युवकों ने उससे चप्पल भी चटवाई। वहीं पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड किया। युवक ने पुलिस को इस मामले में शिकायत दी है। बताया गया है कि युवक ने किसी लड़की की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसके बाद युवकों ने उसके साथ ऐसा किया।

युवक के अनुसार, कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर उनके गांव के ही दो-तीन युवकों के साथ बहसबाजी हो गई थी। 15 नवंबर को वह लाल बत्ती चौक पर खड़ा था और उस दिन रोडवेज की बसें नहीं चल रही थीं। गांव के ही 2 युवक आए और उसे विश्वास में लेकर गांव के लिए अपने साथ ले गए। वह उसे गांव के रास्ते में पड़ने वाले झलनिया-भूथन के बीच पड़ने वाले खेत में ले गए। जहां कुछ अन्य युवक पहले से मौजूद थे।

युवक को नग्न करने के बाद उसे बेल्ट से पीटा गया।
युवक को नग्न करने के बाद उसे बेल्ट से पीटा गया।

वहां पहले उससे मारपीट की गई, उसे चप्पल चटाकर बेल्ट से पीटा गया व अर्धनग्न भी किया गया। उसे हथियारों से डराया भी गया। युवकों ने उसकी वीडियो भी बनाई और कहा कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो वे इसे वायरल कर देंगे।

दोस्त के साथ लड़की का रिलेशन, फोटो पर विवाद
युवक ने बताया उनके गांव की लड़की की फोटो दूसरे गांव में रहने वाले उसके दोस्त के पास थी, जो बर्थडे मनाते समय की थी। लड़की आरोपी युवकों के रिलेशन में थी। यह फोटो उसको वॉट्सऐप पर मिली थी। युवक के अनुसार फोटो आने के समय आरोपियों के साथ रहने वाला एक लड़का उसके पास बैठा था, जिसने ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से उससे फोटो मांगी, जो उसने नहीं दी। जिसके बाद उस लड़के ने आरोपियों को यह बात बताई तो उससे इस तरह मारपीट की गई।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved