गांव हसनगढ़ में 1 किलो 853 ग्राम सुल्फा सहित पुलिस ने एक आरोपी पकड़ा

पुलिस ने गांव हसनगढ़ निवासी सुरेश उर्फ लालू को 1 किलो 853 ग्राम सुल्फा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस सुरेश उर्फ लालू से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि यह नशीला पदार्थ उसने किससे व कहां से खरीदा है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हसनगढ़ का व्यक्ति नशे का कारोबार करता है यदि फौरन रेड की जाये तो उसे नशीले पदार्थ के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस ने गांव हसनगढ़ में बताये गये स्थान पर रेड की। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा तो पुलिस ने उसे काबू कर लिया उसकी तलाशी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक पॉलिथीन में से 1 किलो 853 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved