बरवाला में कंप्यूटर ऑपरेर्ट्स ने रखा दो घंटे काम काज बंद

बरवाला | प्रशासनिक भवन कार्यालय में स्थित एडीएम कार्यालय व तहसील कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑप्रेटरों ने बुधवार को अपनी मांगों के संबंध में दो घंटे तक अपना कार्य बंद रखा। हरियाणा कंप्यूटर प्रोफेशनल्ज संघ संबंधित भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले शामिल एसडीएम कार्यालय के 6 कंप्यूटर ऑप्रेटर व तहसील कार्यालय के 5 कंप्यूटर ऑप्रेटरों ने दो घंटे के लिये कामकाज बंद रखा।

जिसके चलते कार्यालयों में अपने कार्य करवाने के लिये पहुंचे लोगों को परेशानियां उठानी पड़ी। इस संंबंध में ऑप्रेटर्स ने एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में ऑप्रेटर्स ने कहा है कि लगातार 4 वर्षों से मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक के बावजूद निर्णय की बार-बार पुनरावृत्ति होने के बाद भी उसे लागू नहीं किया जा रहा। सेवा नियमों में संसोधन करने की बात कही गई थी। लेकिन विभाग द्वारा बार बार गुमराह किया जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है ।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved