Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

बरवाला की शॉप में नकली खाद को लेकर किसानों का हंगामा, कृषि अधिकारी ने भरे सैंपल

शहर की नई अनाज मंडी में न्यू श्रीश्याम पेस्टीसाइड एंड सीड सेंटर नामक दुकान पर बुधवार को किसानों ने जमकर हंगामा कर दिया। किसानों का आरोप था कि कुछ दिन पूर्व वे डिस्ट्रीब्यूटर नवीन मंडल की अनाज मंडी स्थित दुकान से डीएपी खाद लेकर गये थे लेकिन खाद डालने के बाद फसल में कुछ बढ़ोतरी दिखाई नहीं दी

ऐसे में उन्हें खाद को लेकर कुछ संशय हुआ तो उन्होंने खाद के बाकी बचे बैग को खोलकर चेक किया। खाद के बैग में मिट्टी व क्रेशर भरा हुआ मिला। यह सब देखकर किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा व किसान सभा के पदाधिकारियों को मामले से अवगत करवाया व कृषि विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दे दी। किसानों से इस प्रकार की सूचना पाकर काफी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी अनाज मंडी में पहुंच गये।

मौके पर पहुंचे कृषि विभाग के एसडीओ डॉ. सोमप्रकाश ने किसानों द्वारा दिखाई जा रही खाद के सैंपल लेने से इंकार कर दिया व दुकान में रखे अन्य खाद के बैग से सैंपल ले लिये। वहीं, मामले के संबंध में दो किसानों ने पुलिस में भी मामले की लिखित शिकायत दी है। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

इस मौके पर किसान चंदगीराम सिहाग, अनिल गोरछी, संदीप सिवाच, रामकेश नैन, रोहतास राजली, सत्यवान खेदड़, प्रवीन पनिहार, सोनू बोबुआ, सचिन शर्मा, बलवान बेनीवाल, सचिन बालक, फूल कुमार, राजबीर बिसला, संजय नैन, प्रदीप, बसाऊ बोबुआ, आजाद खेदड़, रमेश, रवि, अंकित, दीपक, विकास,मनफुल, सुभाष, शिशपाल, देवीलाल, राकेश, अनिल, सौरभ, गगनदीप आदि शामिल रहे।

 

Spread the love

Better when you’re a Member