खरकड़ा में डीएसपी गौरव शर्मा ने की शिरकत ,नशीले पदार्थ बेचने वालों की पुलिस को दें जानकारी
गांव खरकड़ा में डीएसपी गौरव शर्मा ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात कार्यक्रम में शिरकत की। ग्रामीणों के साथ मुलाकात में उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि पुलिस आमजन की सहायता के लिए है। ऐसे में यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे पुलिस की सहायता ले सकते हैं।
इस दौरान डीएसपी गौरव शर्मा के साथ पुराना बस अड्डा चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति पर अपने संबोधन में डीएसपी ने कहा कि नशे का आदी व्यक्ति नशे की लत को पूरा करने के लिए अपराध करने लगता है। इसलिए नशे से स्वयं भी दूर रहें व अपने आस पास रहने वालों को भी नशे के प्रति सचेत करें।
कार्यक्रम के दौरान पुराना बस अड्डा चौकी प्रभारी मनमोहन सिंह ने गांव की समाजसेवी संस्थाओं से गांव में नशा मुक्ति को लेकर जागरुकता कार्यक्रम करने व अपने आस पास नशे का कारोबार करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की। इस अवसर पर गांव के सरपंच सुभाष, रविंद्र, धनीराम, राम कुमार फौजी, पंच मिंटू, रोशन सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।