चीन में फेफड़ा फुलने की बीमारी:बच्चे आ रहे चपेट में

13 नवंबर को चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन में सांस की बीमारी के मामले बढ़ने की रिपोर्ट दी। चीनी ऑफिशियल अथॉरिटी ने इसे रहस्यमय निमोनिया बताया है जिसका कोई इलाज अभी चीन के पास नहीं है।

अगस्त 2023, चीन ने कोरोना लॉकडाउन में 3 साल रहने के बाद सारी पाबंंदियां हटा लीं। एक महीने बाद यानी अक्टूबर में ही यहां एक रहस्यमयी बीमारी फैलने लगी। तेज बुखार के साथ फेफड़े फुला देने वाली इस बीमारी की वजह से हर रोज 7000 बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं।

जानकारों का कहना है कि कोरोना की तरह ये बीमारी भी संक्रामक है। ये चीन के एक शहर से दूसरे शहर में फैल रही है। WHO जवाब मांग रहा है, लेकिन चीन शांत है।

वहीं, 15 नवंबर 2023 को प्रो-मेड नाम के एक सर्विलांस प्लेटफॉर्म ने चीन में फैले इस निमोनिया को लेकर दुनियाभर में अलर्ट जारी किया है।

इस संस्था का कहना है कि एक दिन में 13 हजार बच्चे बीजिंग के अस्पतालों में भर्ती हुए हैं। 7 हजार से ज्यादा बच्चे हर रोज अस्पताल में आ रहे हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved