
महेंद्रगढ़ के शहर व सदर पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर दूर बालाजी चौक पर हमले और लूट की वारदात हो गई। बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पहले पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी। फिर नीचे उतरकर गाड़ी में तोडफोड़ कर चालक व उसके सहयोगी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद गाड़ी में रखे 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि घटनास्थल से पुलिस की गाड़ी दो बार गुजरी लेकिन कोई रुका नहीं
चालक अनूप ने बताया कि वह राजस्थान के कोटपूतली से सब्जी लेकर महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी आ रहा था। जब वह बालाजी चौक पर पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और नकदी छीनकर फरार हो गए। उसने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी लेकिन 20 से 22 मिनट बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। जबकि पुलिस थाना यहां से कुछ ही दूरी पर बताया जा रहा है।