Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

थाने से महज 50 मीटर दूर मारपीट-लूट, घटनास्थल के पास से गुजरी पुलिस की गाड़ियां, लेकिन रुकी नहीं

पीड़ित का आरोप है कि घटनास्थल से पुलिस की गाड़ी दो बार गुजरी लेकिन कोई रुका नहीं। गश्त के लिए जा रहे पुलिसकर्मी भी घायल को इलाज करवाने के बाद शिकायत देने की बात कह कर चले गए।

Loot with driver in mahendragarh
घटनास्थल पर खड़ी पिकअप

महेंद्रगढ़ के शहर व सदर पुलिस थाने से मात्र 50 मीटर दूर बालाजी चौक पर हमले और लूट की वारदात हो गई। बोलेरो गाड़ी में सवार बदमाशों ने पहले पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी। फिर नीचे उतरकर गाड़ी में तोडफोड़ कर चालक व उसके सहयोगी पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद गाड़ी में रखे 60 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।

पीड़ित का आरोप है कि घटनास्थल से पुलिस की गाड़ी दो बार गुजरी लेकिन कोई रुका नहीं

चालक अनूप ने बताया कि वह राजस्थान के कोटपूतली से सब्जी लेकर महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी आ रहा था। जब वह बालाजी चौक पर पहुंचा तो अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और नकदी छीनकर फरार हो गए। उसने इसकी सूचना तुरंत डायल 112 पर दी लेकिन 20 से 22 मिनट बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। जबकि पुलिस थाना यहां से कुछ ही दूरी पर बताया जा रहा है।

उसने आरोप लगाया कि इसके साथ ही पुलिस की गाड़ी दो बार वारदात स्थल के पास से गुजरी लेकिन किसी ने पूछने तक की जहमत नहीं उठाई। इसके बाद गश्त के लिए जा रहे पुलिसकर्मी पहुंचे और घायलों को इलाज करवाकर थाने में शिकायत देने की बात कही।

शहर थाना प्रभारी मूलचंद तंवर ने बताया कि बोलेरो व पिकअप चालकों के बीच साइड लेने के चक्कर में विवाद हुआ था। पैसे छीनने का कोई मामला नहीं है। मामले की शिकायत उन्हें मिल चुकी है दोनों पक्षों को बुलाया गया है।
Spread the love