Welcome to Barwala Block (Hisar)

बरवाला क्षेत्र से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू से लड़की हुई लापता:परिजनों ने युवक पर लगाए आरोप, फोन पर करती थी बात, तलाश शुरू

          

खेदड़ में कबाड़ी से 2 बाइक सवारों ने छीनी नकदी:कबाड़ देने के बहाने बुलाया, जेब से जबरदस्ती निकाले 4 हजार

          

बरवाला में सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी:रात को कंपनी से जा रहा था घर, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

          

पर्थ टेस्ट का पहला दिन- भारत ने 150 बनाए:ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/7, बुमराह ने 4 विकेट लिए; इंडिया 84 रन आगे

          

बधावड़ युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता:मानसिक रूप से था परेशान; 5 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

          

दुल्हन को ट्रैक्टर पर घर लाया दूल्हा,VIDEO:कैथल में शादी के बाद 20 किलोमीटर चलाकर पहुंचा; युवक बोला- यह उनका जहाज

दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर घर लेकर पहुंचा दूल्हा। - Dainik Bhaskar
दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठाकर घर लेकर पहुंचा दूल्हा।

कैथल में एक दूल्हे ने अनोखी पहल की है। गांव गुहणा में दूल्हा संजू रूहल अपनी दुल्हन को ट्रैक्टर पर घर लेकर आया। संजू का कहना है कि बेशक किसानों के पास इस समय अच्छी सुविधाएं हों, लेकिन ट्रैक्टर ही उनका जहाज है। खेती करने वाला किसान इसी को पसंद करता है। दूल्हा व दुल्हन दोनों ही बीए पास हैं।

दूल्हे के ताऊ सतपाल दिल्लों वाली ने कहा कि उसके भतीजे संजू रूहल की इस पहल की काफी सराहना हो रही है। किसान के घर में जन्मा हर युवक अपनी मिट्टी से जुड़कर ऐसे खर्चे बचाना शुरू कर दे तो यह बेहद अच्छा संदेश समाज में जाएगा। लोगों को अपनी शादी में बड़ी-बड़ी गाड़ियों को बुक करने का शौक होता है, लेकिन उसके भतीजे ने किसान के जहाज ट्रैक्टर पर ही अपनी धर्मपत्नी को लेकर आने का फैसला लिया।

दुल्हन को ट्रैक्टर पर लेकर घर पहुंचा दूल्हा।
दुल्हन को ट्रैक्टर पर लेकर घर पहुंचा दूल्हा।

उसके भतीजे की बारात 20 किलोमीटर दूर ​स्थित गांव में गई थी। रास्ते में दूसरे गांवों के ग्रामीणों ने भी दूल्हे की सराहना की। उन्हें अब पुराने दिनों की याद आ गई है। पहले तो बैलगाड़ी में भी बारात आती थी। अभी ट्रैक्टर में बारात लाना बड़ी अनोखी बात है। पुराने रीति रिवाज लौट आए तो यह बेहद खुशी की बात है।

Spread the love

Better when you’re a Member