आम जनता को मिल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा का लाभ : धीरू

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों व वंचितों तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ शुरू की गई है और इसका आम जनता को काफी लाभ मिल रहा है। यह बात आज पूर्व चेयरमैन एवं भाजपा जिला सचिव रणधीर सिंह धीरू ने गुरुवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव डाबड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री-स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू कर मिशाल पेश की है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों व वंचितों तक पहुंचाने के लक्ष्य के दौरान बरवाला के नजदीकी  गाँव ढाणी गारण व् पंघाल गाँव भी कार्यक्रम किये गये 

कार्यक्रम के दौरान भाजपा के नेता वेदप्रकाश नारंग,आयुष संबधित डॉ कुलदीप व् अन्य  अधिकारी भी मोजूद रहे 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved