खेदड़ खबर :किस्मत और भाग्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए :- हेमलता

बरवाला | गांव खेदड़ स्थित ऋषि वाणी लाइब्रेरी में शनिवार को मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गांव की बेटी हेमलता सहारण जो कि कस्टम एक्साइज में इंस्पेक्टर के पद पर चयनित हुई है, ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन लाइब्रेरी की संचालिका संगीता आर्या ने किया। हेमलता ने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किस्मत और भाग्य के भरोसे नहीं बैठना चाहिए।

कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने लक्ष्य, अपनी मंजिल को ध्यान में रखकर मेहनत करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अनिल आर्य, अभिवावक सुरेश सहारण, सुरेंद्र, सतेंद्र, नीतीश, लाइब्रेरी के विद्यार्थी सोनिया, ऋतु, शोभिता आर्या, प्रिया, रीना, मनीषा, प्रीति, आशा, अंकित, सचिन, सीमा, रीना, छाजुराम, अमित, उपस्थित रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved