Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

भुना के नजदीक मिला पंजाब के ASI का शव:भाखड़ा नहर में बह कर आया; पटियाला में था तैनात, मौत के कारणों का खुलासा नहीं

डेड बॉडी पुलिस की वर्दी में थी। उस पर नेम प्लेट लगी थी, जिससे उसकी पहचान हुई। - Dainik Bhaskar
डेड बॉडी पुलिस की वर्दी में थी। उस पर नेम प्लेट लगी थी, जिससे उसकी पहचान हुई।

फतेहाबाद के गांव गोरखपुर के समीप बहने वाली नहर में आज पंजाब के एक पुलिस कर्मी का शव बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम हेतु नागरिक अस्पताल में लाया गया है। वहीं मृतक की शिनाख्त के लिए पुलिस द्वारा पंजाब क्षेत्र के थानों से संपर्क किया तो पता चला है कि मृतक कर्मी पटियाला क्षेत्र में कार्यरत था।

जानकारी के अनुसार गांव गोरखपुर के पास गुजर रही नहर की डूमा वाले हेड पर व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव को जब बाहर निकाला गया तो वह पंजाब पुलिस की वर्दी में था और जूते तक डाले हुए थे। छानबीन करने पर वर्दी पर नेम प्लेट मिली, जिस पर जसविंद्र सिंह लिखा हुआ था और वर्दी एएसआई की थी।

उसकी मौत कैसे हुई इस बारे में पता नहीं चला है। इस बारे में पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला है कि जसविंद्र सिंह पटियाला जिले में कार्यरत था। इसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब से बहकर आने वाली भाखड़ा नहर में आए दिन शव मिलते हैं। इनमें काफी संख्या में शव ऐसे लोगों के होते हैं, जो पंजाब क्षेत्र में नहर से डूबे होते हैं और शव बहते हुए यहां तक पहुंच जाते हैं।

Spread the love