Welcome to Barwala Block (Hisar)

खाने-पीने के सामान में गंदगी मिलाने पर योगी सरकार सख्त, अब दुकानों पर मालिक-मैनेजर का लिखना होगा नाम

          

1600 आईफोन लूटे फिर ऑनलाइन और चोर बाजार में बेचे:सागर में एपल कंपनी के कंटेनर में लूट के आरोपी हरियाणा में छिपे;200 सेट बरामद

          

हिसार में 2 दिन बाद फिर एक्टिव होगा मानसून:3 दिन से नहीं हुई बारिश; 5 डिग्री तक बढ़ा तापमान, चरखी-दादरी सबसे गर्म

          

12 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी:लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में लगाए गए 14 अतिरिक्त कोच; त्योहार के सीजन को लेकर फैसला

          

भिवानी में महिला 3 बेटियों के साथ गायब:भाई ने पुलिस को सूचना दी; परिवार को अनहोनी का डर

          

बरवाला में वाहन नियमों का पालन न करने वाले 50 वाहन चालकों के काटे चालान

बरवाला यातायात पुलिस ने बुधवार को शहर के अग्रसेन चौक पर पटाखे बजाने वाले बुलेट चालक का साढ़े 18 हजार रुपयों का चालान काटा। यातायात पुलिस के एसआई अशोक कुमार शहर के अग्रसेन चौक पर वाहनों के कागजात जांच रहे थे।

इस दौरान एक बुलेट बाइक को उसकी तेज आवाज के चलते रुकवाया गया। जब बाइक के सायलेंसर को चेक किया तो सायलेंसर बदला हुआ था। ऐसे में पटाखे चेक किये गये व उसका साढ़े 18 हजार रुपयों का चालान कर दिया। जिसमें बाइक का साइलेंसर बदलना, पंजीकरण संबंधी डॉक्यूमेंट का पूरा ना होना शामिल है। इसके अलावा यातायात पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किये।

यातायात पुलिस के इंचार्ज एसआई जयबीर सिंह ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के कागजात अपने साथ ही रखें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल ना करें, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें। चालक यातायात के सभी नियमों का पालन करें।

Spread the love