नंगथला में दुल्हन को हेलिकॉप्टर से लाएगा दूल्हा:नंगथला गांव के स्कूल में लैंडिंग की परमिशन मांगी; 16 को फतेहाबाद जाएगी बारात
हिसार में अग्रोहा के नंगथला गांव के सतबीर ने जिला पुलिस प्रशासन से अपने बेटे की शादी में हेलिकॉप्टर के प्रयोग की अनुमति मांगी है। सतबीर ने पुत्रवधू को हेलिकॉप्टर में लाने का अनुमति पत्र अग्रोहा पुलिस के अधिकारियों को भेजा है।
सतबीर का कहना है कि उसकी इच्छा है कि वह अपनी पुत्रवधू को हेलिकॉप्टर में लेकर आए। उसके बेटे विकास की शादी फतेहाबाद के गांव बीघड़ निवासी करनैल सिंह की पुत्री कंचन के साथ 16 दिसम्बर होगी। शादी के बाद विकास और बहू कंचन बीघड़ से नंगथला गांव में हेलिकॉप्टर के माध्यम से आएंगे।
सरकारी स्कूल में उतरेगा हेलिकॉप्टर
सतबीर ने बताया कि हेलिकॉप्टर सुरक्षा एजेंसी द्वारा गांव नंगथला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान को चिह्नित किया गया है। जहां उसका बेटा विकास अपनी पत्नी कंचन को हेलिकॉप्टर में लेकर उतरेगा। लैंडिंग से पहले हेलिकॉप्टर पूरे गांव में चक्कर लगाएगा और गांव में पुष्प वर्ष की जाएगी।