रक्तदान शिविर में 51 ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

बरवाला शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित नव ज्योति दुर्गा मंदिर में शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 51 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

रक्त एकत्रित करने में रेडक्रास हिसार की टीम ने सहयोग किया। शिविर में मुख्यातिथि के तौर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश बैटरीवाला पहुंचे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद सोनिया आनंद, राजा महता व सुशील आनंद ने शिरकत की। शिविर के संयोजक अमित दुरेजा रहे। कैंप में पहुंचे अतिथियों ने भी रक्तदान कर कैंप में सहयोग किया।

इस मौके पर ब्रांच मैनेजर विपिन उप्पल ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में नये रक्त का संचार होता है व शरीर को विभिन्न बीमारियों से भी राहत मिलती है। वहीं रक्तदान कर हम किसी का जीवन बचाने में भी सहायक होते हैं।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved