बरवाला में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीम ने दुकानों से भरे सैंपल

रवाला शहर के पुराना बस अड्डा क्षेत्र में शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. योगेश कादयान के नेतृत्व में टीम खाद्य पदार्थों की जांच के लिए पहुंची। जैसे ही टीम के पहुंचने की सूचना दुकानदारों को लगी तो दुकानदारों में हडकंप मच गया। दुकानदार आनन-फानन में अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गये। टीम ने दो दुकानों से पनीर के सैंपल भरे हैं।

इस दौरान टीम ने दुकान में रखे 5 लीटर रिफाइंड ऑयल को भी नष्ट करवाया। डॉ. योगेश कादयान ने बताया कि दो दुकानों से पनीर के सैंपल लिये गये हैं। इन्हें जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा व रिपोर्ट आने के पश्चात आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को साफ-सफाई के तरीके में सुधार करने की भी अपील की है।

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved