बरवाला- हांसी मार्ग पर साधु का शव मिला

बरवाला शहर के हांसी मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक साधु का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए तो पुलिस उसके परिजनों को ढूंढने में कामयाब हो गई।

मृतक साधु की पहचान गांव लोहारी राघो निवासी 62 वर्षीय कशमीर के रूप में हुई है। वह 25 वर्ष पहले भगवा धारण कर घर से चला गया था। आशंका है कि साधु की मौत ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस साधु के शव को लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के लिए हिसार के सामान्य अस्पताल पहुंची है।

पुलिस ने मृतक के नाते में भाई जय किशन के ब्यान पर इत्तफाकिया कार्रवाई की है। पुलिस को दिये ब्यान में जय किशन ने बताया कि करीब 25 वर्ष पहले कशमीर ने भगवा धारण कर लिया था और परिवार को छोड़कर चला गया था। शुक्रवार को उसकी मौत की सूचना उन्हें मिली।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved