डॉ. राजेश कुमार मोहन ने संभाला हिसार असि. एसपी का कार्यभार

डॉक्टर से आईपीएस बने 31 वर्षीय डॉ. राजेश कुमार मोहन ने मंगलवार को हिसार पुलिस में बतौर असि. एसपी का कार्यभार संभाल लिया है। यहां उनकी पहली पोस्टिंग है। 2021 बैच के डॉ. मोहन पहले एमबीबीएस की पढ़ाई करके डॉक्टर बने थे। उन्होंने सरकारी अस्पताल में सेवाएं दी थीं। डॉक्टरी छोड़कर यूपीएसई की तैयारी में जुट गए थे। ऑल इंडिया 102 रैंक हासिल करके आईपीएस बने। डॉ. मोहन के कार्यभार संभालने पर डीएसपी विनोद शंकर, डीएसपी सत्यपाल यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। एएसपी कुलदीप के तबादले के बाद अब डॉ. राजेश कुमार मोहन ने कार्यभार संभाला है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved