गाँव संदलाना में हुआ सर्वांगीण विकास पर सेमिनार आयोजित

गांव संदलाना के बीडीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा के तत्वावधान में सर्वांगीण विकास विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आर्य छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अनिल आर्य खेदड़ रहे। संचालन स्कूल के निदेशक श्यामलाल ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुये अनिल आर्य ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का सर्वांगीण विकास उसके छात्र जीवन से ही प्रारंभ हो जाता है।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल रामेहर, नरेंद्र, राजेश, अनूप, आर्य समाज के सक्रिय कार्यकर्ता आर्य सुखबीर, जितेंद्र, सीमा, ममता, नीलम, मनोज आदि स्कूल स्टाफ के सदस्य और छात्र उपस्थित रहे।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved