बरवाला : दूषित पानी पीने को मजबूर हैं क्षेत्रवासी, लोग जलघर के नाले में कपड़े धो पानी कर रहे गंदा
बरवाला
क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से जलघर का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। नहर से जलघर में आने वाले नाले का पानी पिछले लंबे समय से दूषित हो रहा है। जलघर के टैंकों में पानी की सप्लाई के लिए बने नाले के ऊपर के पत्थर टूटे हुये हैं। जिसके कारण बीच रास्ते में कुछ लोग सरेआम इस नाले में अपने कपड़े धोते हैं व इसमें ही नहाते हैं। जिसके कारण साबुन व सर्फ व अन्य पदार्थ पानी में मिलकर पानी को दूषित कर देते हैं। यही पानी जल घर में पहुंचने के बाद सप्लाई के रूप में लोगों के घरों में पहुंचता है। जिसको नहाने व पीने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है।
क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि नहर से जल घर तक साफ पानी पहुंचे। इसके लिए पानी को दूषित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए व नाले को पूरी तरह से ढका जाये ताकि नहर व जलघर के बीच कोई भी व्यक्ति पानी को दूषित ना कर सके। क्षेत्रवासियों ने यहां तक कहा है कि इस नाले पर एक चौकीदार को तैनात किया जाए जोकि इसकी देखरेख करे। बता दें कि जिस नाले पर बैठकर लोग नहाते व कपड़े धोते हैं। वहां से मात्र कुछ ही मीटर की दूरी पर एसडीएम कार्यालय सहित विभिन्न विभागों के दफ्तर हैं। कार्यालय पहुंचने के लिए अधिकारी यहां से ही गुजरते हैं। मामले के संबंध में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ कुलदीप कोहाड़ ने बताया कि जल्द ही नाले पर लगने वाली स्लैब का एस्टीमेट तैयार करवाकर इसका टैंडर करवाया जाएगा।