सरसोद के पास सड़क किनारे खड़ी महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, एक महिला की मौत, दूसरी घायल

बरवाला | हिसार-चंडीगढ़ मार्ग पर गांव सरसौद के पास पेट्रोल पंप के नजदीक हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी औरत का अग्रोहा मेडिकल में उपचार चल रहा है। मृतक महिला शहर के वार्ड 18 की रहने वाली 48 वर्षीय संतोष है। हादसा उस समय हुआ जब संतोष व बरखा सड़क किनारे खड़ी थीं। इस दौरान तेज रफ्तार से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर मृतका संतोष का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतका के भतीजे पारस के बयान पर कार चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज गति से वाहन चलाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिये बयान में मृतका के भतीजे पारस ने कहा है कि वह अपनी चाची संतोष व बरखा को बाइक पर अपने निजी कार्य से गांव बाडो पट्टी लेकर गया था। वापसी में वह गांव सरसौद के पास बाइक को रोक कर लघु शंका के लिये चला गया। जबकि संतोष व बरखा बाइक के पास ही सड़क किनारे खड़ी थी। इसी बीच सरसौद की ओर से एक कार चालक तेज गति से कार को चलाता हुआ आया व संतोष और बरखा को टक्कर मार दी।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved