Welcome to Barwala Block (Hisar)

हिसार में 3 महीने की गर्भवती महिला पर जुल्म:दहेज के लिए घर से निकाला; दूसरी बच्ची छीनी, पुलिसकर्मी दे रहा साथ

          

4 शुभ योग में गणेश चतुर्थी आज:गणपति स्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त सुबह 11.20 से, जानिए गणेश पुराण के अनुसार पूजन विधि

          

कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर:दोनों वाहनों में आग लगी, मौके पर दमकल वाहन मौजूद, गणपति घाट पर हुआ हादसा

          

रोज खाएंगे एक सेब तो नहीं लगाने पड़ेंगे डॉक्टर के चक्कर, कई समस्याएं हो जाएंगी रफू चक्कर

          

विनेश और पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल, विनेश फोगाट ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

          

घने कोहरे के चलते जींद बरवाला रोड पर टकराए तीन डंपर, जान माल का नुकसान नहीं

Due to dense fog, three dumpers collided on Jind Barwala Road, no loss of life or property.
नारनौंद जींद बरवाला रोड पर एक दूसरे से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हालत में खड़े डंपर।
नारनौंद। घने कोहरे के चलते गांव मिर्चपुर के पास जींद से बरवाला रोड पर वीरवार सुबह करीब 10 बजे पानीपत से बरवाला जा रहे तीन डंपर एक दूसरे से टकरा गए। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी प्रकार का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे की सूचना मिलने पर मिर्चपुर पुलिस चौकी की टीम ने डंपरों को रास्ते से हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 10 बजे तीन डंपर पानीपत से बरवाला थर्मल में जा रहे थे। घना कोहरा होने के चलते तीनों ही डंपर एक-दूसरे के आगे पीछे चल रहे थे। जैसे ही वो गांव मिर्चपुर के पास पहुंचे तो आगे चल रहे डंपर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और तीनों डंपर एक दूसरे से टकरा गए। इसके कारण तीनों डंपर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं हादसे में क्षतिग्रस्त डंपरों के कारण कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ।

हमारे पास सूचना आई थी कि धुंध के कारण तीन डंपर आपस में टकरा गए हैं। हमने मौके पर पहुंचकर डंपरों को रास्ते से हटवा कर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करवा दिया था। हादसा गहरी धुंध के कारण हुआ है और इसमें किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।
Spread the love