Welcome to Barwala Block (Hisar)

युवा किसान की करंट से मौत:4 साल पहले हुई थी शादी; नहीं हुए थे बच्चे, पिता की भी हो चुकी डेथ

          

जींद में 28 जुलाई को दनौदा चबूतरे पर महापंचायत:उत्तर भारत की 300 खापों को निमंत्रण; लव मैरिज-लिव-इन- रिलेशन पर होगी चर्चा

          

मदनपुरा उकलाना में सरकारी टीचर की तीसरी पत्नी ने जहर निगला:2 पत्नियां छोड़कर जा चुकीं; परिजन बोले- मास्टर ने धमकाया, इसलिए खुदकुशी की

          

फ़िल्मी स्टाइल में डॉक्टर को लुटा , अस्पताल में मरीज बनकर आए बदमाश :

          

हिसार में बस स्टैंड शिफ्टिंग का विरोध:

          

CET एग्जाम देने निकले घिराय के युवक की मौत:रास्ते में बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी; सिर में चोट से वहीं दम तोड़ा

एक्सीडेंट में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। - Dainik Bhaskar
एक्सीडेंट में युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और अज्ञात वाहन ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

हरियाणा के हिसार में CET ग्रुप डी एग्जाम देने जा रहे छात्र की अज्ञात वाहन के टक्कर से मौत हो गई। छात्र हांसी के घिराय गांव से नारनौल में एग्जाम देने आ रहा था। एक्सीडेंट के बाद अज्ञात वाहन ड्राइवर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।

अकेले ही बाइक पर निकला था नारनौल
मृतक प्रवीन के भाई सतपाल ने बताया कि उसका भाई आज रविवार सुबह 2 बजे घिराय गांव से नारनौल ग्रुप डी का एग्जाम देने के लिए निकला था। जैसे ही वह बाइक पर घिराय गांव से बाहर निकाला तो घिराय- हांसी- बरवाला रोड पर घिराय गांव के चौक पर अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। वह अकेला ही बाइक पर निकला था। इस टक्कर से उसकी मौत हो गई।

 

परिजन पहुंचे तो सिर पर गहरी चोटें मिली
​​​​​​​
इसके बाद उन्हें इसकी सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचे। प्रवीन के सिर में गहरी चोटें लगी थी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उसकी पहचान होने पर परिवार के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद परिजन शव को हांसी के नागरिक अस्पताल ले गए। जहां पर पुलिस उसका पोस्टमॉर्टम करवा रही है।

हरियाणा में 2 दिन हो रहा CET एग्जाम
​​​​​​​
हरियाणा में CET के 2 दिन एग्जाम हो रहे हैं। शनिवार के बाद आज रविवार में 2 शिफ्टों में एग्जाम हो रहा है। जिसमें करीब 13.75 लाख परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। सुबह की शिफ्ट 10 बजे से शुरू होती है। प्रवीन उसी में हिस्सा लेने के लिए नारनौल निकला था।

Spread the love