CM मनोहर जी ने बरवाला के नजदीकी गाँव गुराना, डाटा, व खानपुर के लिए की घोषणाएं

आज सुबह सीएम मनोहर लाल के जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत गांव गुराणा से हुई है. इस मौके पर उनके साथ हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह, नारनौंद से पूर्व विधायक कैप्टन अभिमन्यु और वर्तमान जजपा विधायक रामकुमार गौतम भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में गांव से 55 युवाओं को बिना पर्ची- खर्ची के नौकरी मिली है. हम युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दे रहे हैं. ऐसे में दलालों के बहकावे में न आकर उन्हें पैसे नहीं देने है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की मांग पर गांव गुराना की तहसील हांसी से बदलकर बरवाला करने की घोषणा की. गांव गुराना के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार और स्कूलों में नये कमरे और हॉल का निर्माण करने के निर्देश दिए. इसके अलावा, श्मशान घाट की चारदीवारी, शेड और पक्के रास्ते का निर्माण किया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गांव खानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. इसके अलावा, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र तथा मसूदपुर में परचेज़ सेंटर बनाने के निर्देश दिए. वहीं, सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की.♦

 

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved