खानपुर सिंधड़ में विद्यार्थियों ने बस रोक कर रोष जताया

 

खानपुर सिंधड़ से रोजाना 8 बजकर 45 मिनट पर स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों एवं आमजन को लेकर वाया घिराय, सुलखनी, मिर्जापुर होते हुए हिसार के लिए जाने वाली रोडवेज बस का रूट गुराना डाटा तक किए जाने पर विद्यार्थियों ने विरोध जताया। गांव खानपुर, सिंधड़ में शनिवार सुबह स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने सुबह 6 बजे वाली बस को रोककर संबंधित विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बस को करीब 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा।

खानपुर गांव के सरपंच रामपाल ने कहा की समस्या को लेकर एक बार फिर से रोडवेज महाप्रबंधक से मिल जाएगा। रूट बदलने से आ रही मुश्किल गांव खानपुर सिंधड़ से सुबह के समय 8:45 पर हिसार के लिए चलती है उसका रूट अब डाटा गुराना तक हो गया है। इस कारण यह बस खानपुर से अब 9 बजकर 50 मिनट पर खानपुर सिंधड़ से चलती है । इस कारण स्कूल कॉलेज में जाने वाले छात्र-छात्राएं लेट हो जाते हैं।खानपुर सिंधड़ के लिए सुबह 8 बजे एक अतिरिक्त बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएं ताकि शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थी समय से स्कूल कॉलेज पहुंच सके और आमजन को भी सुविधा से परेशान ना होना पड़े।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved