जेवरा गाँव के युवक को बेरहमी से पीटने पर 3 के खिलाफ केस दर्ज

गांव जेवरा के 25 वर्षीय युवक को भाई की गाड़ी खराब होने का बहाना बनाकर उसे बणी में ले जाकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक जसबीर के बयान पर गांव जेवरा निवासी नवीन उर्फ गोलू, मोनू व राजेश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में जसबीर ने कहा है कि वह गांव में दूध की डेरी पर नौकरी करता है। देर शाम वह दूध की डेरी से काम खत्म करके अपने घर जा रहा था। जब वह नवीन उर्फ गोलू के घर सामने पहुंचा तो पीछे से नवीन उर्फ गोलू आया और कहने लगा कि तेरे भाई की गाड़ी खराब हो गई है। गाड़ी को ठीक करवाने के लिए मेरे साथ चल।

बरवाला के प्राइवेट स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट ,ट्राले के साथ हुई भिड़ंत

जसबीर का कहना है कि नवीन के यह कहने पर वह नवीन उर्फ गोलू के साथ स्कूटी पर बैठ गया और नवीन मुझे गांव के बाहर बणी में ले गया। वहां पर पहले से ही मोनू व राजेश खड़े थे। यहां पहुंचने के बाद तीनों ने उसे बणी मे बैठा लिया और तीनों ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े निकलवा जमीन पर लिटा लिया। जमीन पर लिटाने के बाद तीनों ने बारी-बारी लाठियों से पीटा और बोल रहे थे कि आज तुझे जान से मारेंगे। इसके बाद उपरोक्त तीनों उसे स्कूटी पर बैठाकर मेरे घर के आगे फेंककर चले गए। बाद में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी व उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved