नियाणा में अनिता कुंडू ने बुराइयों के खिलाफ किया अवेयर

नियाणा गांव में अनिता कुंडू फाउंडेशन ने सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पर्वतारोही एवं मोटिवेशनल स्पीकर अनीता कुंडू ने शिरकत की। अनिता ने बताया कि हम कैसे अपने बच्चों को नशे से दूर रख सकते हैं। हम सभी को मिलकर एक लक्ष्य के साथ आसपास के माहौल में फैली बुराइयां को दूर करना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि हरियाणवी लोक कलाकार केडी (देसी रॉकस्टार) ने भी ग्रामवासियों का मनोरंजन करने से लेकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया। हरियाणवी रागिनी कलाकार जसबीर पेटवाड़ ने लोगों का मनोरंजन किया।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved