बधावड़ में संपत्ति के लिए 80 वर्षीय पिता की पिटाई:नशे में बेटे ने डंडे से किया हमला; बंटवारे में हिस्से से नाराज

बरवाला के गांव बधावड़ में शराब के नशे में धुत बेटे ने संपत्ति के बंटवारे को लेकर अपने 80 वर्षीय पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी।  घायल बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने उसकी शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुश्तैनी मकान के बंटवारे को लेकर विवाद

पुलिस को दी शिकायत में बधावड़ गांव के बलजीत ने 20 अप्रैल को उनके दोनों बेटों रामभगत और सतबीर ने पुराने पुश्तैनी मकान के सामान का बंटवारा किया था। रामभगत अपने हिस्से की 34 कड़ियां ले गया। इसी दौरान शराब के नशे में धुत छोटे बेटे सतबीर ने बंटवारा ठीक न करने का आरोप लगाते हुए पिता बलजीत पर डंडे से हमला कर दिया।

अस्पताल में चल रहा इलाज

21 अप्रैल को गांव लौटने पर बेटे रोहताश और रामभगत उन्हें सीएचसी बरवाला ले गए, जहां से डॉक्टरों ने हिसार के सामान्य अस्पताल रेफर कर दिया। मेडिको-लीगल रिपोर्ट में दो चोटें दर्ज की गईं, जिनमें एक के लिए ईएनटी विशेषज्ञ की सलाह दी गई है।

पुलिस ने बलजीत के बयान और एमएलआर के आधार पर आरोपी सतबीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved