
बरवाला| गांव सरसौद में गाड़ी चालक के घर में खड़ी आयशर कंपनी का ट्रक चोरी हो गया। मामले के संबंध में गांव हसनगढ़ निवासी हाल आबाद न्यू सुंदर नगर हिसार में रह रहे राममेहर ने पुलिस में शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में राममेहर ने बताया कि उसके आयशर ट्रक को चालक गांव सरसौद निवासी संदीप अपने घर पर ले गया था। अज्ञात ने ट्रक चोरी कर लिया ।