
बरवाला| शहर की लक्ष्मी विहार कॉलोनी में हरियाणा दिवस के मौके पर बुधवार को भगवान परशुराम चौक की आधारशिला रखी गई। उद्घाटन नगर पालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने किया। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान रामचंद्र शर्मा ने नारियल फोड़ा। कार्यक्रम के दौरान मोनू शर्मा ने मंत्रों का उच्चारण करते हुये विधि विधान पूर्वक आधारशिला रखवाई।
इसके पश्चात लड्डूओं का प्रसाद वितरीत करते हुए समाज के लोगों ने भगवान परशुराम के नाम से चौक बनने पर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर ब्राह्मण सभा के उप प्रधान रामचंद्र शर्मा बधावड़, कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, देवेंद्र शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन शर्मा, दिनेश शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सुनील शर्मा, सुरेश शर्मा, ऋषिपाल, सुरेंद्र कुमार, पार्षद रामपाल धानक, सुरेश किरोड़ी सहित काफी संख्या में ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
बरवाला के प्राइवेट स्कूल बस का हुआ एक्सीडेंट ,ट्राले के साथ हुई भिड़ंत