
बरवाला के नजदीकी गांव खरकड़ा में एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। हांसी के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका की पहचान सुंदर के रूप में हुई है। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2012 में हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मृतका की मां चमेली ने बस थाना पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी बेटी की शादी 2012 में खरकड़ा के बुधराज से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालजन उसे प्रताड़ित करते थे। चमेली ने सास कश्मीरी, पति बुधराज, चाचा ससुर कर्मबीर, चाची सास कोलन, देवर विकास और सोनू तथा ताऊ ससुर के लड़के संदीप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अज्ञात ने की गला दबाने की कोशिश
उन्होंने बताया कि ये सभी लोग उनकी बेटी से गाली-गलौज कर मारपीट करते थे। 1 जुलाई की रात करीब 11 बजे एक अज्ञात व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर सुंदर के कमरे में घुसा। उसने सुंदर का गला दबाने की कोशिश की। सुंदर के शोर मचाने पर वह भाग गया। अगले दिन सुंदर ने अपनी मां को फोन कर घटना बताई थी।
मां बोली-जबरदस्ती खिलाया जहर
2 जुलाई को परिजनों को सूचना मिली कि सुंदर ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि उसकी बेटी को जबरदस्ती जहर खिलाया गया है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की सच्चाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सामने आएगी।