बहबलपुर के तीन लोगो की हादसे में मौत , शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे


हादसे की सूचना के बाद जींद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन और क्षतिग्रस्त कार। - Dainik Bhaskar
हादसे की सूचना के बाद जींद अस्पताल पहुंचे मृतकों के परिजन और क्षतिग्रस्त कार।
जानकारी के अनुसार  बरवाला के गांव बहबलपुर निवासी चंद्र की पत्नी संतोष, रणदीप की पत्नी रानी, कृष्ण कुमार की पत्नी जयवंती, लीलो देवी और उसका बेटा राहुल होंडा सिटी कार में करनाल के मूणक में अपनी रिश्तेदारी में शोक प्रकट करने के बाद वापस लौट रहे थे। गाड़ी को राहुल चला रहा था।
हिसार के अग्रोहा धाम मेले में उमड़ी भीड़:बैंड बाजे के साथ पहुंचे लोग; ध्वजारेाहण के साथ हुआ शुभारंभ, भव्य तोरण द्वार बनेगा

वे करनाल के मुणक में रिश्तेदारी में शोक व्यक्त करने के बाद वापस लौट रही थी। जींद की तरफ से आ रही एक गाड़ी का टायर फट गया और वह बेकाबू होकर इनकी गाड़ी में जा घुसी। इस कारण हादसा हो गया।

जींद के हसनपुर गांव के पास हुए हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।
जींद के हसनपुर गांव के पास हुए हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार।

हसनपुर के पास हादसा

अलेवा से नगूरां के बीच हसनपुर गांव के पास सामने से आ रही दूसरी कार का टायर फट गया और वह कार अनियंत्रित हो गई तथा सीधे राहुल की कार में टक्कर मार दी। इसमें राहुल की कार भी पलट गई और कार में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिसार के अग्रोहा धाम मेले में उमड़ी भीड़:बैंड बाजे के साथ पहुंचे लोग; ध्वजारेाहण के साथ हुआ शुभारंभ, भव्य तोरण द्वार बनेगा

मृतकों की हुई पहचान

घायलों को जींद के सिविल अस्पताल में लाया गया, यहां 45 वर्षीय संतोष, 48 वर्षीय रानी और 55 वर्षीय जयवंती की मौत हो गई। राहुल और लीलो देवी घायल हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अलेवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

बरवाला के दयानंद स्कूल में हुई सुलेख प्रतियोगिता, उच्च वर्ग में करीना और पूनम प्रथम

related news

  • +91 12345-67890
  • info@merablock.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved