में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार:खेत में गया था परिवार, घर से जेवरात लेकर भागे, गहनों पर लिया लोन उकलाना6 घंटे पहले

थाना अग्रोहा पुलिस ने घर से चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना गांव लांघड़ी की है। परिवार खेत में गया था। जिसके बाद जहां खाली घर देकर चोरों ने निशाना बनाया। पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर कार्रवाई की।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव लांघड़ी निवासी कुणाल व मनोज उर्फ टोपी के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक भूप सिंह ने बताया कि दिनांक 03 जुलाई को गांव लांघड़ी निवासी दिलीप सिंह ने थाना अग्रोहा में शिकायत दर्ज करवाई थी।

आभूषणों को गिरवी रखकर लिया लोन

उन्होंने बताया कि जब वह अपने परिवार सहित खेत गया हुआ था, तब किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर से सोने की अंगूठी, कान की बालियां, तबीजी आदि आभूषण चोरी कर लिए। शिकायत के आधार पर थाना अग्रोहा में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी किए गए आभूषणों को गिरवी रखकर उनसे लोन प्राप्त किया।

पुलिस रिमांड पर एक आरोपी

आरोपी कुणाल को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि आरोपी मनोज उर्फ टोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

related news

  • +91 12345-67890
  • merablock.com@gmail.com
© 2025 Mera Block. all rights reserved
Coming Soon